झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के गठन को ले सरफराज अहमद ने दी बधाई

अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी योजनाओं और विकास कार्यों को गति मिलेगी: सरफराज अहमद

हजारीबाग। झारखंड सरकार अनुसूचित जाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा विगत 8 सितंबर को राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया गया है। जिसमें झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया साथ ही उपाध्यक्ष शमशेर आलम व ज्योति सिंह मथारू को आयोग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा मुस्लेउद्दीन तौसीफ, सुशील मरांडी, वारिस कुरैशी, सफ्फार अंसारी, बरकत अली, इकरार उल हसन, सविता टुडू, सुगरा बीबी को आयोग का सदस्य बनाया गया है।

इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा हजारीबाग नगर संयोजक मंडली सदस्य सरफराज अहमद ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाजसेवी सह झामुमो नगर संयोजक मंडली सदस्य सरफराज अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग के गठन होने से झारखंड राज्य में अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी योजनाओं और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण और विकास से जुड़ी योजनाएं जो अब तक रुकी हुई थी उनको सुचारु रूप से संचालित किया जाएगा। कहा कि अल्पसंख्यकों के आर्थिक और सामाजिक विकास को लेकर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गंभीरता पूर्वक निर्णय ले रही है। अल्पसंख्यक आयोग के गठन होने से निश्चित तौर पर अल्पसंख्यकों का विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment