इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत को लेकर संजीव बेदिया ने दी बधाई, कहा बेबी देवी की जीत डुमरी की जनता की जीत है

डुमरी की जनता ने बेबी देवी को जिताकर स्वर्गीय जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि

हजारीबाग। डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की भारी बहुमत से जीत को लेकर गठबंधन दलों में हर्ष का माहौल है इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश और उमंग साफ-साफ तौर पर झलक रहा है आखिरकार उनकी मेहनत का परिणाम अपार मतों से जीत के रूप में सामने आया है। पूरे झारखंड में जीत का जश्न उत्साह के साथ मनाया जा रहा है सभी नेता व कार्यकर्ता एक दूसरे को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

जीत की खुशी को साझा करते हुए मिठाईयां बांटी जा रही है एवं आतिशबाजियों का दौर लगातार जारी है। केंद्रीय सचिव झामुमो सह झारखंड परिवहन प्राधिकार सदस्य सहहजारीबाग जिला संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक संजीव कुमार बेदिया ने सभी जिला संयोजक मंडली सदस्यों, प्रखंड संयोजक मंडली सदस्यों, नगर संयोजक मंडली सदस्यों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेबी देवी की जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत डुमरी की जनता की ओर से स्वर्गीय जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में दी गई है।

बेबी देवी की जीत डुमरी की जनता की जीत है। डुमरी उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन दलों का आभार जताते हुए कहा कि सभी दलों ने मिलकर पूरी एकजुटता का परिचय देते हुए सेक्युलर ताकतों को मजबूत करने का काम किया है। बहुमत की इस जीत का श्रेय उन्होंने डुमरी की जनता को दिया, कहा की डुमरी की जनता ने विकास कार्यों के ऊपर मोहर लगाई है जिस प्रकार से डुमरी की जनता ने झारखंड सरकार के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं के ऊपर मोहर लगाई है और जीत का तोहफा बेबी देवी की जीत के रूप में दिया है।

निश्चित तौर पर झारखंड में झारखंड सरकार की विकास की ब्यार सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक पहुंची है। हर क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों का विकास हुआ है। हेमंत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास के कार्यों को जनता ने अपने मतों के रूप में इस्तेमाल कर जाहिर कर दिया है। कहा कि डुमरी उपचुनाव को लेकर गठबंधन दलों में जोश और उत्साह के साथ एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है उन्होंने सभी गठबंधन दलों का आह्वान करते हुए कहा कि इसी जोश और उत्साह को बरकरार रखते हुए पूरी एकजुटता के साथ आने वाले 2024 के चुनावों में हमें काम करना है।

श्री बेदिया ने इस अवसर पर जोश और उत्साह भरते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विचारधारा तथा पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी एकजुटता का परिचय दें साथ ही झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जागरूकता अभियान चला कर जन जन तक पहुंचाएं साथ ही जनता की समस्याओं का निदान हेतु सभी झामुमो कार्यकर्ता आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनता की समस्याओं का निदान कराने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं और हेमंत सोरेन की जनहित में चलाए जा रहे जन कल्याण योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें। कहा कि जनकल्याण योजनाएं का लाभ सुदुरवर्ती क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इसके लिए समन्वय स्थापित करते हुए सभी झामुमो कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ कम करें। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पूरी तरह कमर कस लें ताकि आगे इससे भी बेहतर परिणाम मिले।

कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं जनहित की योजनाओं को अंतिम पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए समन्वय स्थापित करते हुए धरातल पर उतरना है। जनता की समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास रत रहना है। निश्चित तौर पर इसका फायदा आने वाले 2024 के लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा।

Related posts

Leave a Comment