अपराधियो ने दिनदहाड़े सतर लाख की लूट

मांडर। मांडर थाना से महज आधा किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिशन के निकट शंकर एंड संस ज्वेलर्स दुकान से अपराधियों ने दिनदहाड़े लगभग सत्तर लाख रुपए के जेवर लूट लिए।

घटना शनिवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार शंकर एंड संस ज्वेलर्स का संचालक अभय कुमार सोनी अपनी दुकान पर बैठा हुआ था और दो व्यापारियों से चांदी के जेवर लेन देन की बात कर रहा था।

इसी दौरान दो हेलमेट पहने हुए व्यक्ति उसके दुकान के अंदर घुसे, जब अभय ने उन्हें हेलमेट उतारने को कहा तो उन लोगों ने हेलमेट उतारने के बजाय हथियार निकाल लिया और गोली मारने की धमकी देते हुए दुकान में मौजूद सारे जेवर को एक बैग में डाला और वहां से चलते बने।

घटना के बाद अभय मांडर थाने पहुंच प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जिसके अनुसार सोने के लगभग एक किलो के सोने के जेवर तथा चांदी के लगभग सात किलो के जेवर, तीस हजार नगद तथा एक लाख के तीन फोन भी वे लूट कर वहां से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही अपराधियों की धरपकड़ के लिए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी, मैक्लुस्कीगंज के थानेदार राना जंग बहादुर सिंह, चान्हो के थानेदार रंजय कुमार, ठाकुर गांव के थानेदार कृष्ण कुमार सहित आसपास के कई थानों के पुलिस भी वहां जमा हो गए और अपराधियों का सुराग लगाने का प्रयास करने लगी।

मामले को लेकर डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि दुकान में मौजूद दो जेवर व्यवसाई बिहार के रहने वाले हैं और वे पिछले 1 महीने से विभिन्न जेवर दुकानों में जेवर बेचने का प्रयास कर रहे थे।

पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है शीघ्र ही अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे।

Related posts

Leave a Comment