रिंकी के हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएसपी संजय राणा ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

गिरिडीह,प्रतिनिधि। जिले के गांवा में हुई रिंकी देवी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी मृतका के पति हेमराज पासी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी डीएपी संजय राणा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर दी।

उन्होंने बताया कि रिंकी देवी का शव उसके गायब होने के दो दिन बाद पुलिया के निचे से बरामद किया गया था। घटना के बाद मृतका के पिता चिहुटिया निवासी लखन महथा ने उसके पति हेमराज पासी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

बताया कि पुलिस के द्वारा हेमराज को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में गांवा थाना पुलिस ने शुक्रवार को हेमराज पासी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान हेमराज ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। विदित हो कि गांवा थाना क्षेत्र के टिकोडीह स्थित ससुराल में विवाद होने के बाद रिंकी आपने मायके चिहुटिया आ गई थी।

दो दिन के बाद पति ने बैंक से पैसा निकालने को लेकर रिंकी को बुलाया था और उसके बाद से रिंकी गायब हो गई थी। दो दिन के बाद उसकी लाश घंघरीकुरा-डोरंडा मुख्य सड़क के बीच चिरूवा टांड़ स्थित पुलिया के निचे मिली थी।

घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने रिंकी के शव के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए गांवा सतगांवा मार्ग को बाधित करते हुए रिंकी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस दबाव में आई और रिंकी के पति हेमराज पासी को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Leave a Comment