कृषि काला कानून के विरोध में झारखंड फेडरेशन चेंबर द्वारा 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा

कृषि काला कानून के विरोध में झारखंड फेडरेशन चेंबर द्वारा 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा के बाद बंद के चौथे दिन भी व्यापारियों ने चट्टानी एकता दिखाते हुए अनिश्चितकालीन बंद का समर्थन किया और चेंबर के समर्थन में हजारीबाग फ्लाई एसोसिएशन के व्यापारियों ने भी दिनभर अपनी दुकानें बंद रखी

हजारीबाग फेडरेशन के पदाधिकारी गण भी आज दिन भर घूम घूम कर एवं दूरभाष पर व्यापारियों की हौसला अफजाई की उनकी समस्याओं को सुना एवं साथ ही झारखंड सरकार से यह सुविधा कर शीघ्र हटाने की अपील की

इस हड़ताल में जहां जनता हलकान हो रही है वहां रोज कमाने खाने वाले गरीब मजदूर जिनकी जीविका ही इन दुकानों पर टिकी है बेबस नजर आ रहे हैं संगठन के द्वारा महाशिवरात्रि का महाप्रसाद आम जनों के बीच वितरित किया गया प्राप्त सूचना के अनुसार
मुख्यमंत्री एवं फेडरेशन चेंबर के पदाधिकारियों के बीच विषय पर वार्ता देर शाम चल रही थी नतीजा आने पर घोषणा झारखंड चेंबर रांची द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा दुकानदारों के संपर्क साधना एवं घूमने में फेडरेशन चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल सचिव राकेश ठाकुर उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल विनय गुप्ता एवं तारीख के राजा काफी सक्रिय दिखे।

Related posts

Leave a Comment