अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग करने गई प्रशासन की टीम को देखना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश।

शिकारीपाड़ा/दुमका/

शुक्रवार को दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिनसिंगा वन क्षेत्र में अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त करने गई जिला खनन टास्क फोर्स की टीम पर पहले से मौजूद ग्रामीण महिला पुरुषों ने हमला कर दिया।

अवैध खनन में लगे लोग ढोल नगाड़ों के साथ जुट गए और प्रशासन की टीम को चारों तरफ से घेरकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने जिला खनन पदाधिकारी के वाहन के शीशे को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। बताते चलें कि जिला प्रशासन को यह हरिनसिंगा वन क्षेत्र में कोयला के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत प्राप्त हुई थी|

सूचना पर खनन टास्क फोर्स की टीम जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू व एसडीपीओ नूर मुस्तफ़ा के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन और काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी|टीम के पहुंचने पर अवैध खनन में संलिप्त लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि मौजूद लोगों का कहना था कि यही हमारे रोजी रोटी का आधार है और आप इस से बंद का प्रयास कर रहे हैं|हमने उन्हें समझाया बुझाया और वापस लौट आए ।

इधर दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने जानकारी दी कि हम लोग जब इस कार्रवाई के लिए जा रहे थे तो रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे कोयला लदी बाइको को जब्त किया है ।

ज्ञात हो कि अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त करने गई प्रशासन की टीम पर इसके पहले भी हमला हुआ है और उंसके बाद आवश्यक कार्रवाई भी हुई है। साथ ही इसके पहले कई बार अवैध सुरंगों को ध्वस्त भी किया गया है लेकिन जैसे ही प्रशासन की टीम उन क्षेत्रों से अपनी नजरें हटा लेती है यह अवैध खनन फिर से शुरू हो जाता है।

Related posts

Leave a Comment