सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार

विजय सिन्हा,
देवघरः सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करने हेतु जिला जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से आज पालोजोरी प्रखण्ड के मटियारा पंचायत एवं महुंआडाबर पंचायत में किशोर बबुआ कला दल के द्वारा नुक्कड़-नाटक का मंचन किया गया। वर्तमान जनकल्याणकारी सरकार गरीबों के उत्थान एवं उन्हें आर्थिक, सामाजिक, समृद्धि प्रदान करने के उद्देष्य से अनेंकों योजनाएं संचालित कर रही है, परन्तु जानकारी केे अभाव में कभी-कभी इन योजनाओं का लाभ लाभुकों तक नहीं पहुंच पाता है, जिनके वे सही-सही हकदार है।

इस दौरान इन टीमों के द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा- मुुख्यमंत्री सुकन्या योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, 108 एम्बुलेंस सेवा, 104 मेडिकल हेल्थ काउंसलिंग, डायल 181 मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री उजाला योजना आदि की जानकारी दी गयी। साथ हीं उन्हें इसका लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर संबंधित क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment