मद्रास आईआईटी का छात्र आरा में बेचने लगा चाय

शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
आरा : पढ़े-लिखे लोग कई ऐसे बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं, जिसमें उन्हें आने की उम्मीद नहीं की जाती है। आमतौर पर कम पढ़े-लिखे लोगों के रोजगार चाय बेचने के धंधे में आईआईटी में पढ़ रहे छात्र उतर चुके हैं। आरा में रमना मैदान के पास उन्होंने टी स्टॉल खोला है और इसका नाम भी आईआईटी के नाम पर रखा है।
आरा शहर में रमना मैदान के पास आईआईटियन चाय वाला नाम से चल रहा टी-स्टॉल राहगीरों को लुभा रहा है। मद्रास आईआईटी में डेटा साइंस में बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र और टी-स्टॉल खोलने वाले रणधीर कुमार ने बताया कि ये उनका स्टार्टअप है। उनके साथ देश के अलग-अलग संस्थानों में पढ़ रहे चार दोस्तों ने रोजगार पैदा करने के लिए इसे शुरू किया है। इसमें खड़गपुर आईआईटी में प्रथम वर्ष के छात्र जगदीशपुर के अंकित कुमार, बीएचयू में पढ़ रहे इमाद शमीम और एनआईटी सूरत में पढ़ रहे सुजान कुमार का आइडिया है। उन्होंने बताया कि एक टी-स्टॉल जल्द वे लोग पटना में बोरिंग रोड में खोलनेवाले हैं। साल के अंत तक देश में 300 टी स्‍टॉल खोलने की योजना है।

Related posts

Leave a Comment