विशेष संवाददाता द्वारा
सहरसा : आय से अधिक संपत्ति मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल सहित उनके करीबियों के पांच राज्यों के 52 ठिकाने पर प्रर्वतन निदेशालय की एक साथ छापेमारी में करोड़ों रुपये मिलने के बाद पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के पैतृक गांव में सन्नाटा पसरा है. मालूम हो कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह का पैतृक गांव सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित बासा टोला स्थित वार्ड दो में है. ग्रामीणों के मुताबिक, आलीशान मकान के साथ करीब 50 एकड़ जमीन भी सीए के पिता के पास है. गांव की महंगी जमीन दो से तीन एकड़ जमीन ये खरीदते हैं.
मालूम हो कि ईडी की छापेमारी में पूजा सिंघल सहित उनके सीए सुमन कुमार सिंह और उनके सगे भाई पवन कुमार सिंह, पिता राधेश्याम सिंह उर्फ फूलेश्वर सिंह के रांची स्थित आवास से करोड़ों रुपये, जेवरात सहित जमीन के कागजात और लग्जरी गाड़ियों की बरामदगी हुई थी. रविवार को BIRSA TIMES की टीम जब जायजा लेने सीए सुमन कुमार के पैतृक गांव के आलीशान आवासीय परिसर में पहुंची, तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था.
आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह और पवन कुमार सिंह के 71 वर्षीय पिता झारखंड स्थित हजारीबाग के सीसीएल कोल फील्ड क्लर्क ग्रेड से सेवानिवृत्त राधेश्याम सिंह उर्फ फूलेश्वर सिंह ने बताया कि हम वर्ष 2012 में कोल फील्ड से सेवानिवृत्त हुए हैं. घर पर रहकर ही खेतीबाड़ी का काम देखते हैं. मेरी पत्नी फूलो देवी का निधन वर्ष 2016 में हो चुका है. उनको दो लड़के सुमन कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह और एक लड़की नीलम कुमारी उर्फ ममता सिंह है. सभी शादीशुदा और बाल-बच्चेदार है. वे सपरिवार रांची में ही जमीन खरीदकर अपना मकान बनाकर रहते हैं.करोड़ों रुपये की राशि उनके पुत्र के आवास से बरामदगी के सवाल पर उन्होंने बताया कि सुमन और पवन के आवास में इतना रुपया कहां से आया, इसकी जानकारी नहीं है. हम गांव में रहकर खेतीबाड़ी का काम देखते हैं. अब सवाल उठता है कि सीसीएल कोल फील्ड हजारीबाग से सेवानिवृत्त राधेश्याम सिंह उर्फ फूलेश्वर सिंह पिछले कुछ सालों तक सामान्य जिंदगी जीने वाले इतने कम दिनों में अकूत संपत्ति के स्वामी और मंहगी गाड़ियों के शौकीन कैसे हो गये. रांची सहित अन्य जगहों पर दर्जनों कंपनी के निदेशक के पद पर कैसे आसीन हैं. यह जांच का विषय है.
नहीं छापने की शर्त पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम सिंह उर्फ फूलेश्वर सिंह रांची निवासी एक नौकरानी के साथ बिशनपुर स्थित आलीशान घर में रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार राधेश्याम सिंह उर्फ फूलेश्वर सिंह की आर्थिक स्थिति कुछ साल पहले तक ठीक नहीं थी. लेकिन, देखते ही देखते कुछ वर्षों के अंतराल में अमीर कैसे हो गये, यह बातें किसी को भी हजम नहीं हो रही थी. राधेश्याम सिंह उर्फ फूलेश्वर सिंह गांव स्थित खेत में भी महंगी गाड़ी से जाते हैं.
अभी वर्तमान में आलीशान मकान के साथ करीब 50 एकड़ जमीन के भू-स्वामी हैं. ग्रामीणों के अनुसार, गांव की महंगे जमीन, जिसे खरीदने की हैसियत किसी की नहीं है, ऐसी दो से तीन एकड़ जमीन यह प्रतिवर्ष खरीद करते हैं. सीए सुमन कुमार सिंह की गिरफ्तारी की सूचना और करोड़ों रुपये की बरामदगी की सूचना मिलते ही गांव के सभी ग्रामीण हतप्रभ हैं. ग्रामीणों के अनुसार, जालसाजी के दम पर अकूत संपत्ति अर्जित करनेवाले सीए सुमन कुमार सिंह और उनके परिजनों के करतूत से सभी ग्रामीण क्षुब्ध और हतप्रभ हैं. जबकि, अभी और कितने खुलासे होने बाकी हैं.