गोमो।
तोपचांची प्रखंड के खरियो पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सूर्य प्रकाश को भेलवा तांड़ गांव के अल्पसंख्यक ग्रामीणों द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा की सूर्य प्रकाश भाई साफ दिल के पढ़े लिखे युवा और काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। जो बीते 5 वर्षों से अपनी मां पूर्व मुखिया के साथ मिलकर पंचायत में विकास के साथ गरीब शोसित पिछड़ों की मदद करते आ रहे हैं। वे बेहद सादगी भरा जीवन जीते हैं। इसलिए हम सभी भेेलवा टाड के ग्रामीणों ने अच्छी तरह से मन बना लिया है कि इस बार के होने वाले पंचायत चुनाव में हमलोग सूर्य प्रकाश को भारी बहुमत देकर मुखिया के पद पर जिताने का काम करेंगे। ताकि समाज के लोगों के साथ पंचायत का अच्छी तरह से विकास हो सके।
मौक़े पर सूर्य प्रकाश ने कहा कि मैंने हमेशा समाज के हर वर्ग के लोगों से समान व्यवहार किया है। आज तक हमसे अपने पंचायत वालों के लिए जो भी हो सका मैंने किया है। खरियो पंचायत वासियों का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है।
अगर जनता ने चाहा तो हम इस पंचायत चुनाव में बतौर मुखिया पद पर चुनाव जरूर जीतेंगे। और हमेशा कि तरह ग्रामीणों कि सेवा करते रहेंगे।
लोगों के दिलों में मेरे लिए जो प्यार है मैं सभी ग्रामीण भाइयों का दिल से आभार प्रकट करता हूं।