गुजरात में जहरीली शराब पीने से 18 की मौत

व्यूरो
अहमदाबाद, गुजरात में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जबकि 20 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां इनका इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बोटाद, भावनगर, अहमदाबाद में लोगों को भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत काफी नाजुक है। गुजरात के अहमदाबाद और बोटाद के गांव में लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि गांव में जहरीली शराब बेचने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता डेप्युटि सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस करेंगे। गौर करने वाली बात है कि पश्चिम बंगाल में शराब की बिक्री पर पाबंदी है। लेकिन जिस तरह से यह घटना सामने आई है उसने गुजरात में शराब पर प्रतिबंध की पोल खोल दी है।
कांग्रेस विधायक अमित चावड़ा ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों का शुक्रिया जो पुलिस की मदद से और भाजपा नेताओं की शरण में प्रदेश में शराब मुहैया करा रहे हैं। पुलिस इन शराब बेचने वालों से घूस लेती है। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध सिर्फ कागजों पर है। अगर आप सत्ता में आती है तो हम इस प्रतिबंध को असल में लागू करेंगे। वहीं भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मैं सरकार से अपील करना चाहता हूं कि वह प्रदेश में कानून को सख्ती से लागू करें, प्रदेश में अवैध शराब को रोके, खासकर गांव में।

Related posts

Leave a Comment