राधानगर सहित बंडीगा, राधानगर आदि अन्य गांवों में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

राधानगर सहित बंडीगा, राधानगर आदि अन्य गांवों में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

 

पाकुड़िया /पाकुड़।पुलिस अधीक्षक पाकुड़ हरदीप पी जनार्दन के निर्देशानुसार मंगलवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। थाना क्षेत्र के दुर्गापुर ,राधानगर, झरना मोड़, पाकुड़िया बाजार एवं राधानगर गांव के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी एएसआई गोविंद प्रसाद एवं जवानों की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया एवं दो पहिया वाहन सवार लोगों के वाहनों का डिक्की, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस ,धुआं लाइसेंस एवं बैग को अच्छी तरह से जांच किया गया । सिद्धू कानू चौक एवं प्रखंड मुख्यालय के समीप में भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई । इस दौरान सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों का डिक्की, सीट के नीचे ऊपर आदि की जांच की गई । ए एस आई श्री प्रसाद ने बताया कि बॉर्डर की तरफ आने जानेवाले हर वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है| साथी कई मनचले युवक को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का निर्देश देते हुए अगली बार सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन न करने पर फाइन काटने का नसीहत देकर छोड़ा गया । इधर जांच अभियान से चालकों के बीच हड़कंप देखा गया । लोग जांच के डर से दूसरे ग्रामीण रास्तों से गंतब्य की ओर जाते देखे गये । सिद्धू कानू मोड़ मोगलाबांध एवं पाकुड़िया में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया

Related posts

Leave a Comment