बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी द्वारा कारवाई करते हुए रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, पूर्व मुखिया,कनीय अभियंता को शोकॉज किया

बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी द्वारा कारवाई करते हुए रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, पूर्व मुखिया,कनीय अभियंता को शोकॉज किया

 

पाकुड़

हिरणपुर प्रखड़ के अन्तर्गत तोड़ाई पँचायत के खजुरडांगा में मनरेगा द्वारा निर्मित सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त व ध्वस्त होने को लेकर पंचायत के सचिव राजेश हांसदा के द्वारा थाना में लिखित शिकायत कर अज्ञात अपराधकर्मी के कारवाई की मांग की थी। जिसके बाद थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ,एएसआई रविंद्र रॉय अपने पुलिस दलबल के साथ योजना स्थल खजुरडांगा पहुँचकर वस्तु स्थिति की जांच व निरीक्षण किया वही ग्रामीणों से आवश्यक पूछ ताछ किया। जहां ग्रामीणों ने बताया कि बीते 4 सितम्बर की रात्रि में हुई बारिश के वजह से सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त होकर कूप का परापिट गिर गया था। मालूम हो कि इसको लेकर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी द्वारा कारवाई करते हुए रोजगार सेवक अनिरुद्ध प्रसाद, पंचायत सचिव राजेश हांसदा, पूर्व मुखिया इमानुएल मुर्मू व कनीय अभियंता परेश भारती को शोकॉज किया गया है। वही मनरेगा अधिनियम की धारा 25 के तहत संबंधित प्रति कर्मी के ऊपर 1000 रुपये करके आर्थिक जुर्माना लगाया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि सिंचाई कूप क्षतिग्रस्त को लेकर पंचायत सचिव द्वारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया था। पर स्थल जाँच करने पर ग्रामीणों ने बताया है कि बारिश के पानी मे कूप क्षतिग्रस्त हुआ है। इस पर पहल करते हुए मामला दर्ज नही किया गया।

Related posts

Leave a Comment