प्रतिशोध की भावना से सीएम ने पी दर्ज करने का दिया आदेश – मिसफिका

रिपोर्ट – अविनाश मंडलपाकुड़/पाकुड़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री सह बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन के विरुद्ध अवैध संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने PE दर्ज करने का दिया आदेश, जिसको लेकर राजापाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें मिसफीका हसन कहीं की यह सारे आरोप बेबुनियाद हैमिस्फिका ने बताया कि राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर एक सामान्य शिकायत पर बिना मेरा पक्ष जाने सीएम ने एसीबी के जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने यह भी कहा मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से इतना भयभीत हो गए हैं कि उनको अब डर सताने लगा है कि कहीं उनके पैरों तले सत्ता में बैठी सरकार की कुर्सी ना घसक जाए जनता को गुमराह करने के लिए जानबूझकर के भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है।

मिसफिका हसन ने साफ और स्पष्ट रूप से कहा की उनके पास किसी भी प्रकार की अवैध संपत्ति या जमीन नहीं है, यह आसानी से पता लगाया जा सकता है। जमीन खरीद बिक्री मौखिक नहीं होती इसकी सारी ऑनलाइन रिकॉर्ड होती है, पर बिना कोई ठोस आधार के जानबूझकर भाजपा कार्यकर्ता को परेशान करने की नीयत से बदले की भावना की राजनीति से प्रेरित होकर उन्होंने एसीबी जांच का आदेश दिया है।

Related posts

Leave a Comment