19 दिसंबर को हुए लुट कांड का जामताड़ा पुलिस ने किया उद्भेदन


मनीष बरणवाल
जामताड़ा:बीते 19 दिसंबर मंगलवार को सुबह करीब 07 बजकर 20 मिनट पर जामताड़ा थाना अतर्गत मयुर विहार मोहल्ला निवासी गौतम कुमार चौबे के घर में अज्ञात लोगों के द्वारा लुट की घटना को अंजाम दिया गया था। तत्पश्चात जामताडा थाना काड सख्या 150/23, दिनाक 19.12.2023, धारा 392 भा०द०वि० अंकित कर कांड अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एसपी जामताड़ा द्वारा अनुसंधानकर्ता की टीम गठीत कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। अनुसंधान के क्रम में एसपी जामताडा अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम वर्द्धमान जिला अतर्गत हिरापुर थाना के ग्राम नरसिहबाध में छापामारी कर कांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से लुट की सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य चन्द्र हेला से पुछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए अपने साथी अपराधी सैनी कुमार ठाकुर का नाम बताया तथा यह भी बताया कि यह उसी कहने से इस वारदात में शामिल हुआ था। विदित हो कि सैनी कुमार ठाकुर अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी होने की बात जामताड़ा एसपी के द्वारा कहा गया। बताते चलें कि गिरफ्तार अपराधी के पास से
एक-एक रुपये के सौ नोट (1×100=100 रुपये),सुपर स्पलेण्डर मोटरसाईकिल जिसके पिछे वाईट कलर से 295 लिखा हुआ, चाभी का एक गुच्छा, जिसमें छः चाभी लगा हुआ है।

मोबाईल सैमसंग A14 जिसमें सिमन0-7001495645,मोबाईल रियलमी 11 प्रो, जिसमें सिम न०- 9608117955 बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में पु० अ०नि० रौशन कुमार (जामताडा थाना),आरक्षी संतोष कुमार सिंह (तकनीकी शाखा), आरक्षी सुशील कुमार झा (तकनीकी शाखा), आरक्षी सरोज पाल, हरिशंकर सिंह,रजीत प्रसाद साव शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment