आलोक कौशिक, कावर झील परिक्षेत्र में अपराधियों ने 14 मार्च को जमकर हंगामा किया। इस दौरान अपराधियों ने सरसों की दौनी कर रहे हार्वेस्टर के मालिक को अगवा कर किसानों के साथ मारपीट की एवं मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देते हुए गोलीबारी की। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिग की। जिससे पूरे कावर परिक्षेत्र का एरिया थर्रा उठा। वहीं किसी अनहोनी की घटना से आशंकित किसानों द्वारा चेरिया बरियारपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस की सरगर्मी देखते हुए अपराधियों ने कंपाइन के मालिक शाम्हो निवासी कारे सिंह से मोबाइल एवं 35 सौ रुपये छीन लिया। इसके बाद उन्हें मुक्त कर दिया।
इस बीच अपराधियों ने मंझौल के किसान सुबोध सिंह, सुनील सिंह, मकेश्वर सिंह सहित अन्य किसानों के साथ मारपीट करते हुए लगभग 19 मोबाइल छीन लिया एवं मास्केट एवं पिस्टल के बल पर घंटों आतंक मचाते रहे। इस बीच पुलिस की भनक लगते ही हथियार लहराते हुए सात से आठ की संख्या में अपराधी कावर के बियावान इलाके की ओर निकल गए। इधर एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार के साथ चेरिया बरियारपुर थाना, मंझौल ओपी, छौड़ाही ओपी एवं गढ़पुरा थाना की पुलिस चारों ओर से सर्च अभियान चला रही है। सूत्रों की मानें तो यह इलाका इतना सेफ है कि अपराधी आदर्श आचार संहिता को भी धता बताते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं।
यहां अपराधियों के हौसले मस्त एवं पुलिस पस्त नजर आ रही है। इसकी मुख्य वजह इसकी भौगौलिक बनावट है। जिसका फायदा उठाकर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बताते चलें कि उक्त इलाका छौड़ाही ओपी के अधीन है। परंतु, छौड़ाही पुलिस की पहुंच से दूर रहने के कारण उक्त एरिया उसके लिए सेफ जोन बना हुआ है।