रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 21-22 सितंबर को आयोजित होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया प्रेस कान्फ्रेंसउपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि 21 व 22 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। सभी केंद्रों में विधि-व्यवस्था का बेहतर संधारण के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।सीजीएल परीक्षा के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की एसओपी का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि गुरुवार रात से ही सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास होटल, लॉज में चेकिंग की गई है। साथ ही सभी होटल के मालिक को भी नोटिस किया गया है कि कोई भी संदिग्ध को होटल में रूकने न दें। गलत सूचना या अफवाह होटल में रुकने वाले लोगों द्वारा फैलाई जाती है तो अफवाह फैलाने वालों के साथ होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर डिजिटल गैजेट्स का इस्तेमाल न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सतत निगरानी की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील किया कि परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना मिले तो हमें अवश्य बताएं। 21 सितम्बर एवं 22 सितम्बर को आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर शहर में 15 केन्द्र बनाए गये है जिसमें कुल 5616 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी पहली पाली में 08:30 बजे से 10:30 बजे पूर्वाह्न एवं दूसरी पाली में 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे पूर्वाह्न तक, तीसरी पाली 03:00 बजे 05:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया जा सकें। इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के पास ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी आने की संभावना है। इसको लेकर हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं। साथ ही दोनों जगहों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी आएंगे उन्हें परीक्षा केंद्र की दूरी आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी।