टुंडी में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय का उद्घाटन

टुंडी(धनबाद) : झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को टुंडी थाना मोड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय का नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, जिप सदस्य मीना हेंब्रम, बाबा मनीर मस्तान, झामुमो नेता कामेश्वर सिंह, बसंत महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की और कई अन्य प्रमुख झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगउद्घाटन समारोह में अजीमुद्दीन उर्फ छोटू अंसारी, बबलू सिंह, शहादत अंसारी, रशिक अंसारी, श्रवण टुडू, अनिल राम, अनवर अंसारी समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि झामुमो कार्यालय से पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी और वे क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर और अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने विधायक और झामुमो नेताओं के साथ मिलकर कार्यालय के उद्घाटन का स्वागत किया और इसके लिए बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment