षडयंत्र के तहत मुझे और मेरे पिताजी और मेरा छोटा भाई को केस मुकदमें में फंसाने का प्रयास हुआ शुरू- अजहर इस्लाम

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी व युवा प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा राजनीतिक विरासत के बाहर का व्यक्ति जब राजनीति में कदम रखता है तो राजनीति की अवैध कमाई खाने वालों को परेशानी होने लगती है. एक षडयंत्र के तहत मुझे और मेरे पिताजी और मेरा छोटा भाई को केस मुकदमें में फंसाने का प्रयास शुरू हो गया है.
राजनीति की अवैध कमाई खाने वाले जान लें कि मेरे जनसंपर्क कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ आपके इन गीदड़ भभकी से डरने वाली नहीं है और ना हमारे कार्यकर्ता ही पीछे हटने वाले हैं. लड़ना ही है तो राजनीति के मैदान में लड़ाई करिए फिर पता चल जायेगा कि किसकी क्या हैसियत है.
रही बात केनरा बैंक में हुई मारपीट की तो पहले पता कर लीजिए कि अफजल मुखिया को सेलिम और दफादर क्यों मार रहे थे, क्यों उन्होंने महिलाओं को पंचायती से मिले पैसे को देने से इंकार किया, क्यों उन महिलाओं से बदतमीजी की. रही बात मेरी तो जाकर आप धूलियान के लोगों से पता कीजिए कि मैं कल वहां क्या करने गया था. फिर आगे बात करते हैं…

Related posts

Leave a Comment