परिजनों ने बिरनी स्वास्थ केन्द्र में किया हंगामा, चिकित्सक पर लगाया लेट से आने का आरोप
गिरिडीह,प्रतिनिधि। बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव स्थित प्राईवेट स्कूल में शुक्रवार की सुबह एक छात्र हितेश कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि कई छात्र सामूहिक प्रार्थना सभा में स्कूल के नियम के अनुसार प्रार्थना कर रहे थे। इसी दौरान वह अचानक गिर पड़ा, आनन-फानन में उसे स्कूल के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी बिरनी के स्वास्थ केन्द्र ले गए।
जहां इलाज के क्रम में चिकित्सक ने हितेश को मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ देर तक हंगामा भी किया। परिजनों का आरोप है कि हितेश को बेहोश होने के तुंरत बाद स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया।
लेकिन चिकित्सक ही 10 मिनट देर से पहुंचे। जिसे हितेश की जान नहीं बच पाई। परिजनों का आरोप यह भी है कि छात्र इलाज के क्रम में हितेश को बाहर बेड पर लिटा कर इलाज शुरु किया गया।
छात्र स्कूल में छठी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक छात्र हितेश कुमार बिरनी के मंझलाडीह का रहने वाला है और वह भलुआ के एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाई करता है। जबकि उसके पिता प्रवासी मजदूर है और गुजरात के सूरत में काम करते है।