*मरकच्चो* मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह दुर्गा मंडप के समीप तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने अपनी चपेट में एक युवक को ले लिया जिससे युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गयी। घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह नवलशाही मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह दुर्गा मंदिर के समीप सोमवर की सुबह 5:30 बजे की हैं। मृतक की पहचान सोनू राणा उम्र 17 वर्ष पिता बालेश्वर राणा ग्राम लालगढ़ पंचायत महूगांय थाना मरकच्चो निवासी के रूप में किया गया।
मृतक नावाडीह पंचायत स्थित भारती उच्च विद्यालय के नवम वर्ग का छात्र था। युवक के माता पिता राँची जा रहे थे जिन्हे सोमवार की सुबह गाड़ी बैठाने के लिए अपनी मोटर साईकिल जेएच 12 एच 2988 से बरियारडीह चौक पर गया था और उन्हें गाड़ी बैठाकर कर वापस अपने घर लालगढ़ जा रहा था। इसी दौरान मरकच्चो की तरफ से बोल्डर लाद कर आ रहे तेजो रफ्तार हाइवा वाहन जे एच 17 के 5565 ने अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना की सूचना मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार को दी गयी। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रज्जक, थाना प्रभारी लव कुमार,एसआई उत्तम कुमार वैध,ए एस आई शिवराज उरांव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा दिया गया।
आक्रोशित लोगों ने शव को उठाने से रोक दिया। जिसके बाद बड़ी हाईवा वाहन के मालिक व ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति बन ही रही थी कि बीच में हेमलाल साव के द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया गया।इसके बाद आक्रोशित भीड़ भड़क गई और हेमलाल साव के दुकान में तोड़ फोड़ करने लगी।
इसके बाद काफी मसक्कत के बाद करीब 4 घंटे से ऊपर लगातार प्रयास के बाद हाइवा वाहन के मालिक द्वारा मुवावजे के तौर पर एक लाख पचहत्तर हजार की आपसी सहमति बनी। जिसके बाद परिजनों ने शव को उठाने दिया। शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया और हाइवा वाहन को जप्त करते हुए थाना परिसर लाया गया। हाइवा वाहन देवीपुर पंचायत के ग्राम डोंगोडीह निवासी महेंद्र साव का बताया जा रहा है। वही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।