कांग्रेस पार्टी की ओर से धनबाद जिला के सभी प्रखंडों नगरों में राष्ट्रीयकृत बैंक व एलआईसी के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

गोमो। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी व धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार,” भ्रष्ट यार-बचाए सरकार ” कार्यक्रम के तहत अडाणी के पक्ष में भाजपा की मोदी सरकार की घोर पूंजीवाद(क्रोमी केपिटलिज्म) के खिलाफ बाघमारा, धनबाद,झरिया,बलियापुर,निरसा, कतरास चिरकुंडा,केन्दुआ-करकेन्द,तोपचांची,टुंडी,भूली सहित जिला के सभी प्रखंडों/नगरों में राष्ट्रीयकृत बैंक/एलआईसी के समक्ष 6 मार्च 2023 को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। उक्त आयोजित विरोध- प्रदर्शन कार्यक्रम में बाघमारा प्रखंड सहित विभिन्न प्रखंडों/नगरों में शामिल होते हुए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला के सभी प्रखंडों एवं नगरों में अडाणी के पक्ष में भाजपा की मोदी सरकार की घोर पूंजीवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन की गई, आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अपनी पूंजीपति मित्रों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट दी है आज देश के लगभग 75% पूंजी मोदी सरकार के 10% करीबी मित्रों के पास है, मोदी सरकार देश की पूंजियों को अडानी समूह में जबरन निवेश करवा रही हैं, देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है पर मोदी सरकार देश के चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में अपनी संलिप्ता एवं संदिग्ध भूमिका निभा रही है ,कॉग्रेस पार्टी इसका जोरदार विरोध करती है।आगे उन्होंने कहा कि भारत के लोग जानना चाहते हैं कि इन विषय वस्तु को लेकर केंद्र सरकार संसदीय भाषणों का स्तर गिराने की कोशिश क्यों कर रही है और प्रधानमंत्री संसद में इस प्रासंगिक सवालों के जवाब देने से क्यों भाग रही है।श्री सिंह ने कहा कि देशवासी जानना चाह रहे हैं कि कैसे एक संदिग्ध साख वाला समूह इस पर टैक्स एवं देशों से संचालित विदेशी सेल कंपनियों से संबंधों का रुख भारत की संपत्तियों पर एक आधिपत्य स्थापित कर रहा है और इसके बावजूद सरकारी एजेंसीया इस पर कारवाई करने के बजाए पूंजी पतियों के कंपनियों एवं समूह को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों को शुगम बनाने में जुटी हुई है, केंद्र सरकार ने चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के खातिर ईडी,सीबीआई और डीआरआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, आगे श्री सिंह ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने चंद पूंजीपतियों को हवाई अड्डे,बंदरगाह, रक्षा के क्षेत्र में हो या विद्युत के क्षेत्र या एलआईसी सहित अनगिनत क्षेत्रों में लाभ पहुंचाते हुए लोगों के आखों मे धूल झोकने का काम किया है।मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में सीएजी,सीबीआई,ईडी और आयकर विभाग जैसी सभी सरकारी एजेंसीयो और संसाधनों पर चाहे नियंत्रण कर लिया हो लेकिन सत्य हमेशा सामने आ ही जाता है उसे ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता है पिछले 9 सालों में मोदी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों को छलने का काम किया है, भारतीय इतिहास केंद्र की मोदी सरकार सबसे विफल एवं निकम्मी सरकार साबित हुई है,देशवासी केंद्र सरकार की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है और देश की जनता 2024 की लोकसभा चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ देगी। कार्यक्रम का सम्बोधन बीस सूत्री अध्यक्ष लगनदेव यादव, बाघमारा कांग्रेस प्रभारी सतपाल सिंह ब्रोका बी °के सिंह, जोगेन्दर सिंह योगी, संतोष रजवार, लक्षमण तिवारी, प्रोफेसर टी °पी पाण्डेय, जावेद रजा, भोला राम, ओम प्रकाश कुंवर ने किया!कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्त्ता धनेश्वर ठाकुर, इन्दर यादव,संतोष रजवार,विनोद रवानी, मोहम्मद आशिफ ,अजय महतो, सतेंद्र पांडेय, विकाश सिंह,गोपाल सिंह, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थें आलम अंसारी, पूरन नापीत, इफ़्तेखर हुसैन, आनंद सिंह, राजन रवानी, वासु रवानी, पूरन नापीत, भूखु रवानी, राजा रवानी, मंटू चौहान, गौतम यादव, विशाल भुंया सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment