गोमो।
रामा कुंडा गांव में 28 एवं 29 मार्च ग्रामीण भारत बंद को लेकर किसान सभा के द्वारा बंद जुलूस निकाला गया। यह जुलूस किसान सभा कार्यालय चौक से रामा कुंडा गांव तक भ्रमण किया। मौक़े पर मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड राज्य किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव परशुराम महतो ने कहा कि 28 एवं 29 मार्च को मजदूरों संगठनों एवं किसान सभा देश व्यापी हड़ताल के समर्थन द्वारा किसान मोर्चा ग्रामीण बंद का आह्वान किया गया है। जिसमें मांग किया गया है कि किसानों के फसलों के एम एस पी गारंटी कानून बने, किसान आंदोलन के शहीदों के परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी, मुकदमा वापस करने, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, निजी करण के खिलाफ ग्रामीण भारत बंद होगा। इसी को लेकर आज किसान सड़कों पर उतरे हैं।
इस अवसर पर कॉमरेड काली चरण महतो, परशुराम महतो, धरपती डोम, महिला नेत्री कुंती देवी, खुलो देवी, चेरकी देवी, पनवा देवी, विमली देवी, सुलोचना देवी, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।