ब्याहुत विवाह भवन में ओबीसी मोर्चा की हुई बैठक,मदन को बनाया गया जिला संयोजक

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़/ पाकुड़ शुक्रवार को शहर के ब्याहुत विवाह भवन में ओबीसी मोर्चा की बैठक हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव आर के सिंह कुशवाहा उपस्थित थे।बैठक में सबसे पहले उपस्थित सदस्यो ंने अतिथियों को जोरदार स्वागत किया।वहीं बैठक में ओबीसी मोर्चा के गठन के उद्वेश्य पर प्रकाश डाला गया।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि बिहार में जाति गणना की रिर्पोट प्रकाश में आने बाद संख्या अनुपात में भागीदारी का मुद्दा देश व्यापी छा गया है। झारखंड सरकार अब बिना देर किए हुए राज्य में जाति सर्वेक्षण करें।उन्होंने कहा कि मोर्चा लंबे समय से यह मांग उठाते रहा है ,जिसे आज सभी दलों के लोग उठा रहे है। ऐसे में आज जबकि जितनी आबादी,उतना हक की बात उठनी शुरू हो गई है।उन्होने कहा कि हमलोग मांग करते है कि ओबीसी समुदाय को उसके जनसंख्या अनुपात में समस्त आर्थिक गतिविधियों यथा सेना के उच्च पदों, सड़क,भवन निर्माण के ठेकों, सप्लाई,डीलरशिप ,माईनिंग ,उत्पाद विभाग, आउट सोर्सिंग जॉब, परिवहन,पार्किंग, मीडिया यूनिवर्सिटी, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद इत्यादि में हिस्सा मिले तभी ओबीसी को मुक्कमल सामाजिक न्याय मिल पाएगा एवं इनके मानव संसाधन का देशहित में समुचित इस्तेमाल हो पाएगा।

उन्होने कहा कि हमें अपने अपने जिला में मोर्चा को सशक्त बनाने का हरसंभव प्रयास करना है।वहीं मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मदनलाल अग्रवाल को सर्वसम्म्ति से जिला संयोजक मनोनित किया गया।वहीं उपस्थित लोगो ंने उन्हे माला पहना कर स्वगत किया।वहीं श्री अग्रवाल ने कहा कि अगामी 4 दिसम्बर को मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम आयेाजित कर मोर्चा का विस्तार किया जायेगा।वहंी मौके पर अशोक भगत, विश्वनाथ भगत, राजेंद्र भगत,प्रेमभगत,प्रदीप कुमार जायसवाल,कालीशंकर भगत,धर्मेंद्र कुमार साह अशोक भगत,निर्मल भगत समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment