बैंक ऑफ इंडिया आपके द्वार कार्यक्रम 16 नवंबर को न्यू टाउन हाल में होगा।

रिश्तों की जमापूंजी बैंक ऑफ इंडिया अपने इस टैगलाइन को शब्दशः अनुपालन करते हुए सरकार की हर एक योजना को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश करता है. जिले के अग्रणी बैंक होने के नाते “बैंक ऑफ इंडिया” सरकार के सभी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध हैं । इस अवसर पर हमारा बैंक ऑफ इंडिया, धनबाद जिले के सभी व्यावसायी बंधुओ/ जनसाधारण के लिए महा ऋण शिविर का आयोजन कर रहा है | इस ऋण मेले में झारखण्ड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति सह बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह झारखण्ड के महाप्रबंधक, धनबाद अंचल के आंचलिक प्रबंधक, उप-आंचलिक प्रबंधक, सभी नजदीकी शाखा के शाखा प्रबंधक के साथ साथ ऋण विभाग के प्रमुख एक साथ उपस्थित रहेंगे. सभी तरह के व्यावसायी बंधू/किसान बंधू जिनको व्यापार/कृषि बढ़ाना हो या नया व्यापार लगाना हो, उन्हें बैंक के विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधान मंत्री फॉर्मलाईजेसन ऑफ माइक्रो फ़ूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई), स्वम सहायता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड, इत्यादी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, उनका पंजीकरण किया जायेगा, एवं उनकी जरुरत के मुताबिक नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया शाखा से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सभी ग्राहकों के लिए मुफ्त स्वास्थ जांच सेवाएँ जैसे ब्लड प्रेशर, मधुमेध, ईसीजी एवं नेत्र जांच भी किया जायेगा इस सन्दर्भ में आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में हमारे इस कार्यक्रम में उपस्थित हों ताकि हम “बैंक ऑफ़ इंडिया आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत महा ऋण शिविर को सफल बना सकें।

Related posts

Leave a Comment