नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए – दीप नारायण सिंह ।

गोमो: जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने यूथ फोर्स गोमो मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ गोमो स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेशन में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि देश की आजादी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी का अहम योगदान रहा है।

युवाओं में आजादी के प्रति दिवानगी पैदा करने में नेता जी का अहम भुमिका रह। नेता जी ने”तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के नारा से अंग्रेजी हुकूमत की नीव हिला दी ।

जिसके परिणाम स्वरूप 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ । श्री सिंह ने कहा कि मैं भारत सरकार से मांगा करता हूं कि देश की आजादी में नेता जी के योगदान को देखते हुए नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश दिवस घोषित किया जाए।

इस अवसर पर यूथ फोर्स गोमो मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार मंडल, यूथ फोर्स के वरिष्ठ नेता सुजीत कुमार ठाकुर, प्रकाश मंडल, अकरम ,सपन दुबे, अशोक कुमार दास, शिव लाल हेम्ब्रम, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment