शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा मनाएं

जुलूस में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध–सीओ

कटकमसांडी (हजारीबाग) सोमवार को पेलावल ओपी परिसर में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ अनिल कुमार व संचालन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने किया।

मौके पर एएसआई मनोज राणा, एएसआई अजय कुमार, एएसआई अलाउद्दीन खान सहित जनप्रतिनिधिगण व प्रबुद्धजन उपस्थित थे। मौके पर सीओ अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों से सरकार के गाइड लाइन के तहत पूजा सम्पन्न कराने की बात कही।

उन्होने आगे कहा कि विसर्जन के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। अन्यथा डीजे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराने का लोगों से अपील की। साथ ही पूजा व विसर्जन के दौरान भड़काऊ गाना बजाने पर कार्रवाई की बात कही।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व पूजा समिति के सदस्यो ने भी शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने का निर्णय लिया। मौके पर सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक निसार खान, जिप प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बीरू, मुखिया नारायण साव, मुखिया अनवारूल हक, मुखिया अशोक राणा, पंसस प्रदीप मिश्रा, अजय साव, रहमतुल्लाह खान, महबूब अंसारी, मो. कमालुद्दीन, पंसस जहांगीर अली, रामू राम, रिंकू राम, एजाज अहमद, मो. शहजाद सिद्दीकी, तस्लीम अंसारी उर्फ दारोगा, गुलाम साबिर, मिन्हाज उद्दीन सहित दर्जनों शांतिप्रेमी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment