मोदी और शाह ने मेरे पापा संग अच्छा नहीं किया : लव सिन्हा

बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के विवादित बयान कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, पार्टी हाईकमान की उपेक्षा से नाराज होकर वो लगातार मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं, उन्हें इस बात गहरा अघात लगा है कि पार्टी ने उनका पटना साहिब से टिकट काट दिया, हालांकि उनके बारे में खबर है कि वो बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे और उसके टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे।

मोदी और अमित शाह पर अब निशाना उनके बेटे लव सिन्हा ने भी साधा है, लव सिन्हा कहा है कि मोदी और शाह ने मेरे पापा के साथ बढ़िया बर्ताव नहीं किया है, अपने फेसबुक अकाउंट से अपनी और राहुल गांधी की एक साझा तस्वीर को शेयर करते हुए लव सिन्हा ने लिखा है कि आज खूबसूरत और मेमोरेबल जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, आज जो बीजेपी है, वह अटल जी और आडवाणी जी की पार्टी नहीं है, जिसके बारे में हम सीखते हुए बड़े हुए हैं, मेरे पिता के साथ केवल गलत व्यवहार किया गया है क्योंकि उन्होंने महत्वपूर्ण सवाल पूछे थे, जिससे सत्ता चलाने वाले असहज हो गए।

मेरे पापा ने बीजेपी तब ज्वाइन की थी जब संसद में उसके पास मात्र 2 सीटें थीं, मेरे पापा सेल्फ मेड इंसान हैं और हमेशा वो सही तरीके से आगे बढ़ने की बात करते हैं, उन्होंने हमें ये ही सीख दी है,वो जिंदगी भर यही करते आए हैं और आगे भी यही करते रहेंगे, जय बिहार! जय हिन्द।

आपको बता दें, गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे, दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद ये तय हुआ कि शत्रुघ्न सिन्हा 6 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे, इस दौरान शत्रुघ्न से पूछा गया कि आप पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने ने कहा कि वो अपनी सीट नहीं बदलने वाले हैं। सिन्हा ने साफ किया है कि कोई सिचुएशन हो, वो पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे क्योंकि इस सीट पर मेरे चाहने वाले और शुभचिंतक हैं, मैं उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।

पटना साहिब से इस दफा भाजपा ने रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है, उन पर सिन्हा ने कोई टिप्पणी ना करते हुए उन्हें अच्छा आदमी बताया और चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं। पटना साहिब सीट पर गठबंधन में खींचतान को लेकर कहा कि लालू यादव और सभी दूसरे नेता उनके साथ हैं।

Related posts

Leave a Comment