झारखंड प्रदेश आदिवासी कुडमी समाज की अजीत महतो के आगमन को लेकर बैठक ।

कुडमी को एसटी का दर्जा दिलाने हेतु 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन : सदानंद महतो

गोमो। मंगलवार को भेलाटांड़, गीता मैरिज हॉल में झारखंड प्रदेश आदिवासी कुडमी समाज की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने किया एवं संचालन चौधरी चरण महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से धनबाद,बोकारो तथा गिरिडीह जिला के कुडमी समाज के बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे । बैठक का खास मकसद 22 जुलाई को धनबाद के धरती में बंगाल के कुडमी टाइगर अजीत महतो का आगमन की तैयारी को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में हलधर महतो ने कहा कि कुडमी को एसटी का दर्जा जल्द केंद्र सरकार दे, नहीं तो रेल टेका आंदोलन 20 सितंबर को तय किया गया है। कुडमी मुखर होकर यह लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान मंटू महतो ने कहा कि 72 वर्षों से कुडमी को अपने जन्मसिद्ध अधिकार से वंचित रखा गया है। इसे किसी कीमत पर लड़ कर हासिल किया जाएगा। इस मौके पर अपने संबोधन में सदानंद महतो ने कहा कि 20 सितंबर को आर्थिक नाकाबंदी करेगी। बैठक में बिंदेश्वरी महतो, तुलसी महतो, गिरिधारी महतो ,विशाल महतो, शेखर महतो,धनंजय महतो, सुभाष महतो नानूराम महतो, सचिन महतो आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment