बरही थाना के गश्तीदल के पुलिस के द्वारा मारपीट में पत्रकार घायल, रेफर

स्थानीय पत्रकारों ने मारपीट की घटना का किया घोर निन्दा, करवाई का किया मांग

बरही संवाददाता /शोएब अख्तर

बरही :- रविवार रात्रि बरही में एक पत्रकार के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है की बरही थाना के गश्तीदल की पुलिस ने बरही के पत्रकार सोमनाथ ठाकुर के साथ मारपीट की। जिसमें पुलिस की मार से सोमनाथ के सर पर गंभीर चोट आई है, उसके माथे से काफी खून भी निकला है। मारपीट के दौरान मौजूद लोगो ने पत्रकार सोमनाथ ठाकुर को किसी तरह बरही अनुमंडलीय अस्पताल में लाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

वहीं घायल पत्रकार ने बताया की गश्ती दल की पुलिस वाले बरही चौक के समीप एक युवक को बुरी तरह मार रहे थे, वह अपना पत्रकार का परिचय देते हुए पुलिस वालों से बस इतना पूछा कि युवक को क्यों मार रहे है, इसपर गश्तीदल वाले उसे ही पीटने लगे।

पीटते हुए यह बोल रहे थे आया है बड़ा पत्रकार बनने। वहीं पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर मंगलवार को स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक हुई। मार पीट की घटना की घोर निंदा की गई। दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। बैठक के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर पत्रकारों का जत्था बरही थाना गए।

थाना प्रभारी थाना में मौजूद नही थे, जिसके कारण उपस्थित पुलिस अधिकारियों के समक्ष पत्रकारों ने इस पुलिसिया अत्यचार के प्रति रोष व्यक्त किया। पत्रकारों ने चेताया है कि दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने की कोशिश होगी तो बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

मौके पर पत्रकार जावेद इस्लाम, श्याम मोहन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, अजय ठाकुर, शशि शेखर, राजदेव गुप्ता, बीरेंद्र शर्मा, प्रभाकर पाठक, आनंद प्रधान, किशोर राणा, अनुज सोनी, कृष्णा यादव, बिपिन बिहारी पांडे, रितेश कुमार, सुरेंद्र निषाद, अनुज यादव, अजय कुमार, कमल शंकर पंडित, धनंजय पाठक, रूपेश चंदवंशी, पंचम पांडे, अनुज सिंह, सोनू पंडित, पंकज कुमार, रौशन कुमार, योगेंद्र प्रजापति, राजेश केशरी, सुजीत प्रधान आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment