सीसीएल के मनीष कुमार का एनसीएल में निदेशक (कार्मिक) बने

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची:लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से सोमवार को आयोजित साक्षात्‍कार में मनीष कुमार के नाम की अनुशंसा नार्दन कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) के रूप में की गई है। वर्तमान में मनीष कुमार सेन्‍ट्रल कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्‍यालय, रांची में विभागाध्‍यक्ष (अधिकारी स्‍थापना) के रूप में कार्यरत हैं।

मनीष कुमार के साथ-साथ इस साक्षात्‍कार में महाप्रबंधक, एनसीएल सी जुस्‍टर, महाप्रबंधक बीसीसीएल ए स्‍वाईन, महाप्रबंधक एमसीएल रामलाल खाटेक, महाप्रबंधक बीसीसीएल दिलीप कुमार बेहरा, मुख्‍य प्रबंधक ईसीएल बिशेश्‍वर प्रसाद, महाप्रबंधक एनटीपीसी रजनीश रस्‍तोगी भी शामिल हुए। सीएमडी, सीसीएल पीएम प्रसाद, निदेशकगण, महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष व कर्मियों ने मनीष कुमार के निदेशक (कार्मिक) के चयन के लिए बधाई दी। मनीष कुमार का कोयला उद्योग के क्षेत्र में लगभग 28 वर्षों का लंबा अनुभव रहा है। उन्‍होंने कोल इंडिया के मुख्‍यालय में अधिकारी स्‍थापना विभाग में उल्‍लेखनीय कार्य किया है और सीसीएल में सतर्कता विभाग, भूमि एवं राजस्‍व विभाग, कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विभाग सहित सीसीएल कमांड क्षेत्रों में महत्‍वर्पूण योगदान दिया है।

 

 

 

 

 

————————————————————————————————————-

Related posts

Leave a Comment