*मरकच्चो*:थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकच्चो बरियाडीह मुख्य मार्ग कारीपहाड़ी स्थित पौधशाला के समीप जंगल में अजित जसवाल वनरक्षी के देख रेख बन रहा वन विभाग के द्वारा बनाया जा रहा चैक डेम से महज 50 फिट की दूरी पर बिछाया गया एक्सक्लुसिव बारूद जो दे रहा बडी घटना को आमंत्रण।जानकारी के अनुसार यह बारूद लगभग दो दिन पूर्व वन विभाग के पत्थर चटान में बड़े पैमाने में ड्रिलिंग कर बिछाया गया है। मुख्य मार्ग से महज 200 मीटर दूरी पर यह बारूद बिछाया गया था। वनरक्षी अजीत जसवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है।जबकि चैक डैम से महज 50 फीट की दूरी पर बारूद को कनेक्शन भी किया गया है। मरकच्चो थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा को खबर मिलते ही एसआई कुंदन कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और वनरक्षी से पूछताछ किये मगर वनरक्षी कुछ भी कहने से मुकर गया और बोले कि मुझे मालूम नहीं है।गौरतलब हो कि इस तरह की घटना जंगल में आम बात हो गई है।जंगल की कटाई के साथ साथ जंगल के पहाड़ों को माफियाओं के द्वारा बेच दिया जाता है और वन विभाग के लोग हाथ पर हाथ धरे रह जाते हैं इससे जाहिर होता है कि कही ना वन विभाग के कर्मी के मिली भगत से इस तरह के कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है।वही इस घटना के बारे में वनरक्षी से पूछे जाने पर वनरक्षी ने जवाब देने से बचते नजर आया।सूत्रों के अनुसार यह पत्थर बन रहे चैक डैम में लगाया जाता।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...