गोमो। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोपचांची जीटी रोड पर पवापुर के समीप बुधवार की अहले सुबह एक कंटेनर टेलर को मारुति वैन ने पीछे से टक्कर मार दिया। घटना से मारुति का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया मारुति वैन में आगे बैठे चालक के बगल में लक्ष्मण कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना से मारुति का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण मृतक एवं चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था जिसे स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकाला मारुति ओमनी में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल है सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से धनबाद पीएमसीएच भेजा गया। मारुति में सभी सवार लोग लक्षणटुंडा के बताये जा रहे है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर हरिहरपुर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी वही कंटेनर भागने में सफल रहा बताया जाता है कि मारुति पर सवार सभी लोग तोपचाची की ओर से इसरी की ओर जा रहे थे उसी दौरान यह घटना घटी ।
कंटेनर टेलर मारुति वैन की टक्कर में एक व्यक्ति कि मौत हुई।
