विभागों के बटवारे को लेकर मोदी और शाह में 5 घंटे तक मंथन

विभागों के बटवारे को लेकर मोदी और शाह में 5 घंटे तक मंथन

News Agency : पीएम मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं. ऐसे में पीएम के साथ ही जिन नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेनी हैं, उनके नाम पर भी चर्चा है. पीएम मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को इस मुद्दे पर 5 घंटे तक बैठक की. चर्चा है कि अमित शाह (Amit Shah) भी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस बात की केवल अटकलें लगाई जा रही हैं. आने वाले समय में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह वित्त मंत्री के रूप में दोबारा सेवा नहीं देंगे. हालांकि जेटली ने कुछ दिन पहले वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की थी.सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय देने में बहुत बदलाव नहीं किए जाएंगे. ज्यादातर पुराने मंत्री ही रहेंगे लेकिन बंगाल, ओडिशा और उत्तर पूर्व में हुए बदलाव के बाद कुछ नए समीकरणों पर विचार किया जा सकता है.बिहार में बीजेपी की गठबंधन पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने एक प्रस्ताव पास किया है और कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ राम विलास पासवान सरकार में इसका चेहरा होंगे. इससे पहले पासवान ने कहा था कि वह अपने बेटे चिराग पासवान को कैबिनेट में देखना चाहते हैं. चिराग पासवान ने एनडीटीवी से कहा था कि उनके पिता ही कैबिनेट में प्रतिनिधित्व करेंगे.गुरुवार शाम को होने वाले पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC देश शामिल होंगे. इन देशों में बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं.

Related posts

Leave a Comment