पाकुड़ में फिर गरजे लोबिन हेंब्रम

हमंत सरकार पर फिर बरसे जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम, कहा- झारखंड गठन के 22 साल बाद भी विकास के सपने अधूरे: लोबिन

पाकुड़: पाकुड़ के लड्डू बाबू आम बागान में झारखंड बचाओ मोर्चा के बैनर तले जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोरियो विधायक सह झारखंड बचाओ मोर्चा के सुप्रीमो लोबिन हेंब्रम पहुंचे।लोबिन हेंब्रम ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक ने हेमंत सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा.

कहा कि झारखंड गठन के 22 साल पूरे हो चुके हैं. हमलोग 23वें साल में प्रवेश कर गये हैं, लेकिन झारखंड ने अलग होने पर जो विकास का सपना देखा था, वह अब तक अधूरा है.इस सरकार में आदिवासियों के जल, जंगल एवं जमीन से छेड़छाड़ हो रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

कहा कि झारखंड गठन होने में गुरुजी की अहम भूमिका रही थी. उन्हीं ही देन है कि आज हमलोग अलग राज्य में रह रहे हैं. 22 साल गुजर जाने के बाद भी सरकार सही तरीके से कानून नहीं बना पा रही है. चाहे वह 1932 का खतियान हो, नियोजन नीति हो या सीएनटी- एसपीटी एक्ट जैसे अन्य कानून, सभी नीतियों को कभी हाईकोर्ट रद्द करती है, तो कभी राज्यपाल सरकार को वापस लौटा देती है.

राज्य के डिग्रीधारी युवा बेरोजगार बैठे हैं. उनके साथ भी खिलवाड़ हो रहा है. इन सबको सुधारने के लिए ही झारखंड के सभी प्रमंडलों में आंदोलन की शुरुआत की गयी है.यह सरकार कहती कुछ और है, करती कुछ और है.आखिर कब तक झारखंड की जनता ठगी का शिकार होते रहेंगे.उन्होंने कहा मैं गुरुजी का सच्चा सिपाही हूं.

कहा कि 53 संगठनों को मिलाकर झारखंड बचाओ मोर्चा का गठन हुआ है. मैं पार्टी के विरोध में नहीं बोलता हूं, जो चुनाव के दौरान झामुमो का चुनावी वादा था, उसी को लेकर में सरकार को आईना दिखा रहा हूं. झारखंड के लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं.

हेमंत का वादा पूरा नहीं हुआ. हेमंत सोरेन को झारखंड की जनता आने वाले समय में आईना दिखाये.बाइट- लोबिन हेंब्रम,विधायक सह झारखंड बचाओ मोर्चा के सुप्रीमो ।

Related posts

Leave a Comment