विशप रॉकी हाई स्कूल गोमो में स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

गोमो। 24 अप्रैल 2024 को कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ को ध्यान में रखते हुए विशप रॉकी हाई स्कूल गोमो में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार तोपचांची सहित स्कूल के प्राचार्य ओ. पी. पाण्डेय तथा उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं संबंधित बूथ की बीएलओ एवं मतदाता भी उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ से घर घर जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का निर्देश दिया तथा मतदाताओं से भी बढ़ चढ़ कर मतदान करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदाता प्रतिज्ञा भी कराई गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। मौके पर एम.ओ. अजीत सिंह, साकेत सिन्हा, जय प्रकाश यादव, शिक्षक विवेक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment