रामगढ़, रामजी साह/,
रामगढ़:अब जो काम पुलिस और पशुपालन विभाग को करना चाहिए था अब यह काम सांसद को करना पड़ रहा है इससे बड़ा झारखंड का दुर्भाग्य और क्या कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार सुचना पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे अपने सहयोगियों के साथ हंसडीहा देवघर सड़क मार्ग एंव सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बुढ़वा कुर्ला के पास सांसद ने बंगलादेश जा रहे लगभग 150 मवेशियों को पकड़कर सरैयाहाट पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में मवेशी ले जा रहे दो लोगों को सांसद तथा उसके सहयोगियों ने पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पकड़े ग्रे मवेशी किसका है इसका मालिक कोन है , मवेशियों को कहां से कहां लिया जा रहा था ,तथा ले जा रहे मवेशी वैध है या अबैध इन सारी बिन्दुओं में पुलिस जांच में जूट गई है ।वहीं पुलिस हिरासत में लिये दो नो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।इस मामले में थाना प्रभारी बिनय कुमार ने बताया कि मवेशियों को जप्त कर थाना में रखा गया है तथा पुलिस हिरासत में लिये गये दो लोगों से पुछताछ कर रही है।सवाल यह उठ रहा है कि देवघर जिला के मोहनपुर, सरैयाहाट, हंसडीहा , रामगढ़ समेत दर्जन भर थाना होकर गो तस्करी धरल्ले से होनै के बाबजूद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है । बहरहाल सांसद निशिकांत दुबे का इस कार्यवाही में जहां मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है वहीं सांसद निशिकांत दुबे के इस कार्य से लोग किसी खुश हैं।