गोमो। जयरामडीह (राय बस्ती)10 दिसंबर 2023 रविवार को जदयू प्रदेश महासचिव के प्रधान संयोजक कोयला इस्पात मजदूर पंचायत (KIMP) के केंद्रीय सचिव दीप नारायण सिंह का आगमन जयरामडीह में ग्रामीण रैयतों द्वारा आग्रह करने पर भू-धसान, अग्नि प्रभावित जयरामडीह के ग्रामीणों के हक और अधिकार की लड़ाई में साथ देने तथा न्याय अधिकार दिलाने के समर्थन में आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में दीपनारायण सिंह BCCL और MPL आउट सोर्सिंग कंपनी को चेतावनी देते हुए बोले कि 12 दिसंबर तक राय बस्ती की विषय पर पहल करें नहीं तो उस दिन से आंदोलन जोर शोर से किया जाएगा, यहां के प्रभावित परिवार और प्रभावित रैयते है उनके नेतृत्व में आंदोलन होगा जिसमें जनता दल यूनाइटेड और कोयला इस्पात मजदूर पंचायत (KIMP) का पूर्ण रूप से समर्थन रहेगा और क्षेत्रीय सचिव गोपाल चंद्र गोप (KIMP) ने कहा कि रैयतों को जल्द विस्थापित कर जान-माल की सुरक्षा को ध्यान मे कंपनी नहीं रखती है तो कभी भी बड़ा घटना घट सकती है ब्लॉक 2 क्षेत्र मे पुर्व मे DECO कंपनी के द्वारा ब्लॉक 2 क्षेत्र में उत्पादन के दौरान सुरक्षा नियमों को ताक पर रखा था। जिसके कारण कोयला में आग बढ़ता चला गया जिससे राष्ट्र की संपति कोयला जल कर राख हो रही है और सितपोक्की बस्ती भू-धसान पर है उसी तरह MPL आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा सुरक्षा नियम को ताक मे रखने के कारण जयरामडीह (राय बस्ती) की ओर आग बढ़ रही है और गैस का रिसाव हो रहा है और भू-धसान हो रहीं है जिससे जयरामडीह बस्ती कभी भी काल के काल मे समा सकती है इसपर उच्च स्तरीय अधिकारियों को संज्ञान मे लेकर राष्ट्र की संपति काले हीरे तथा जयरामडीह बस्ती को सुरक्षित जगह पर विस्थापित नहीं करती है तो कोयला इस्पात मजदूर पंचायत KIMP केंद्रीय नेतृत्व के आदेशा अनुसार रैयतों के साथ ब्लॉग 2 क्षेत्र के कोयला इस्पात के सदस्य साथ खड़े रहेंगे। मौके पर मुख्य रूप से कर्मा राय, बिनोद राय, अरुण राय, गणेश राय, गोपाल राय, करण राय, धनंजय राय, महावीर राय, छवि देवी, दुर्गा देवी, गीत देवी, जीरा देवी, चेतनी देवी, अशोक दास, कृष्ण कान्त पाण्डेय, भुनेश्वर दास, गणेश चौहान, सागर चौहान, राजू रवानी, अर्जुन कुम्हार, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...