नालंदा में सीएम नीतीश कुमार के जनसभा स्थल पर फेंका गया बम

nitish kumar security breach there have already been attacks on bihar cm - नीतीश  कुमार की सुरक्षा में पहले भी लग चुका है सेंध, बख्तियारपुर में सीएम को  मुक्का मारने की हुई

राजनीतिक संवाददाता द्वारा

पटना, : बिहार के नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसभा’ स्थल पर मंच के पास बम फेंका गया है। इस दौरान नीतीश कुमार भी मंच पर ही थे, हालांकि वो सुरक्षित हैं। घटना के बाद नालंदा पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। नालंदा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनसंवाद कार्यक्रम था। इसी दौरान मंच से कुछ दूरी पर ही एक बम फोड़ा गया। जिससे पूरे कार्यक्रम में अफरातरफरी मच गई। मिली जानकारी के मुतबिक, नालंदा में नीतीश कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पटाखा बम फोड़ा गया है। पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि किसी को कोई चोट नहीं आई हैं, सीएम नीतीश कुमार भी पूरी तरह सुरक्षित हैं! बताया जाता है कि धमाका नीतीश कुमार के मंच से करीब 17- 18 फीट की दूरी पर मंच के पीछे हुआ। हालांकि ये पटाखा बम था, अगर इसमें ज्यादा विस्फोटक होता तो मामला गंभीर हो सकता था। पटाखा बम फोड़ने के आरोप में पकड़े युवक की पहचान 22 साल के शुभम के रूप में हुई है।

Related posts

Leave a Comment