लक्ष्मी कुमारी ने किया मुखिया पद का नामांकन ।

laxmi kumari files her nomination paper
गोमो।
तोपचांची प्रखंड के खेसमी निवासी समाज सेवी मनोज कुमार गुप्ता छोटू एक ऐसे व्यक्ति हैं। जिन्हें शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा न हो जो उन्हें न पहचानता हो। यह व्यक्ति बीते 10 वर्षों से गरीब शोसित पिछड़ों की मदद करते आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनोज कुमार गुप्ता छोटू काफी मिलनसार और नरम स्वभाव के व्यक्ति हैं। हमेशा समाज के लोगों की भलाई के काम में जुटे रहते हैं। चाहे समाज में किसी गरीब की बेटी की शादी हो या किसी के घर में कोई बीमार हो तो उस परिवार की मदद वो जरूर करते हैं।
इस मामले पर छोटू ने प्रेस को
बताया कि इस बार के होने वाले पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी लक्ष्मी कुमारी बतौर मुखिया पद पर खेसमी 08 पंचायत से चुनाव लड़ने जा रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरा वर्षों से ग्रामीणों के बीच की गई सेवा को देखते हुए पंचायत की जनता इस बार भारी बहुमत देकर मेरी पत्नी को चुनाव जिताने का काम करेंगे। ताकि हम दोनों मिलकर और अधिक समाज के लोगों के लिए भलाई का कार्य कर सकें।
मुखिया प्रत्याशी लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि अगर खेस्मी पंचायत की जनता ने अपना बहुमत देकर मुझे जिताया तो हम सबसे पहले गरीबों के लिए आवास, पेंशन, बिजली और पानी की समस्या को दूर करेंगे। मौक़े पर कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment