
मेष- परीक्षा में सफल होंगे, पिता की सलाह लें, दही दान करें.

वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, गुरु का सम्मान करें, पीले फल का दान करें.

मिथुन- बिजनेस में फायदा होगा, बुजुर्गों का सम्मान करें, गेहूं का दान करें.

कर्क- धन किसी को उधार ना दें, सतनाजा दान करें, नौकरी में तरक्की होगी.

सिंह– नौकरी का तनाव खत्म होगा, बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें, पीला चंदन माथे पर लगाएं.

कन्या- दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, मन की परेशानी खत्म होगी, सफेद कपड़े दान करें .

तुला- स्थान परिवर्तन से लाभ होगा, रिश्तों में प्यार बढ़ेगा, ऊनी कपड़े का दान करें.

वृश्चिक- मित्रों के साथ यात्रा का योग है, पिता की ओर से खुशी मिलेगी, लाल मिठाई का दान करें.

धनु- बिजनेस में बदलाव होगा, रिश्तों में मधुरता आएगी, खिलौना दान करें.

मकर- वाणी पर काबू रखें, धन का लाभ होगा, साबूत मूंग का दान करें.

कुंभ- आर्थिक स्थिति अच्छी होगी, बाहर के खान-पान से बचें, श्रृंगार का सामान दान करें.

मीन- लंबी यात्रा करेंगे, किसी से ना उलझें, कांच के बर्तन का दान करें.