*बहुचर्चित रेबिकांड हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैनुल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया साहिबगंज।*

साहिबगंज। जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित रेबिका हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी को दिल्ली से गिरफ्तार कर शनिवार को साहिबगंज लाया गया।हत्याकाण्ड में बोरियो थाना कांड संख्या 320/22 दर्ज किया गया था।

ज्ञात हो कि रेबिका की हत्या उसके पति दिलदार अंसारी एवं दिलदार के परिवार के सदस्य एवं इस घटना के मास्टरमाइंड उसके मामा मैनुल अंसारी सुनियोजित तरीके से रेबिका की हत्या कर एवं हत्या का सबूत मिटाने के मकशद से 15 से 20 टुकड़ों में मानव शरीर का टुकड़ा कर आसपास क्षेत्रों में फेंक दिया गया था।

जिसमें पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में 18 टुकड़ों में क्षत विक्षत मानव अंग को बरामद किया गया था। इस मामले में शनिवार को जिले के पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी दिया कि इस घटना में संलिप्त आरोपी को अब तक

1. मुस्तकीम अंसारी पिता कीफायत उल्लाह अंसारी

,2.दिलदार अंसारी पिता मुस्तकीम अंसारी

3.मरीयम खातून पति मुस्तकीम अंसारी,

4.सरैजा खातून पति दिलदार अंसारी,

5.गुलेरा खातून पति रहमान अंसारी,

6. महताब अंसारी पिता मुस्तकीम अंसारी

7. आमिर अंसारी पिता मुस्तकीम अंसारी

8. मैनुल हक मोमिन पिता स्वर्गीय जहीरूद्दीन मोमिन,9. शहर बानो पति मैनुल हक मोमिन,

10. जरीना बीबी पति मैनुल अंसारी एवं मुख्य आरोपी

11. मैनुल अंसारी पिता स्वर्गीय कलीमुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मैनुल अंसारी का अपराधिक इतिहास रहा है इसके विरुद्ध बोरियो थाना एवं दिल्ली थाना में भी मामला दर्ज है।

Related posts

Leave a Comment