राशन विभाग से उनचालीस लाख रूपया के चावल की हेराफेरी मामला सामने आया

मांडर। राशन विभाग के उनचालीस लाख रुपए के चावल की हेराफेरी के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के प्रभारी बीएसओ रंजन कुमार द्वारा चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी मांडर गोदाम के एजीएम विनोद लकड़ा, जिला डीएसडी के संचालक राहुल कुमार प्रसाद, उसके सहयोगी उस्मान उर्फ राजू खान और राहुल के पिता सत्येंद्र कुमार के विरुद्ध कराई गई है। जांच में यह बात सामने आई कि लगभग 973 क्विंटल माल की हेराफेरी की गई है जिसकी कीमत लगभग उनचालीस लाख रूपये है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग के अनुसार जिला डीएसडी संचालक द्वारा चार ट्रक माल रांची गोदाम से मांडर के लिए निकला पर यह रास्ते में ही तस्करी की भेंट चढ़ गया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मांडर गोदाम के एजीएम विनोद लकड़ा ने गोदाम के ऑपरेटर पंकज तथा मांडर के डीएसडी संचालक मोहम्मद खालिद को मैनेज कर कागज में एंट्री कराने की बात कही। पर इन लोगों ने साफ इंकार कर दिया। मामले का खुलासा होने पर जांच में यह चारों दोषी पाए गए तथा इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Related posts

Leave a Comment