गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में नवजात को चूहे ने कुतरा.

विशेष संवाददाता द्वारा
गिरिडीहः जिले के चैताडीह अवस्थित मातृ एवं शिशु इकाई में कर्मचारियों की लापरवाही ने एक नवजात की जान पर खतरा ला दिया है. बच्चे को चूहे ने कुतर दिया है. जिसके बाद उसे धनबाद ले जाया गया है. बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस काफी गंभीर है और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.या जाता है कि जमुआ के असको निवासी राजेश सिंह की पत्नी ममता देवी गर्भवती थी और प्रसव के लिए चार दिनों पूर्व भर्ती करवाया गया था.

 

यहीं पर शुक्रवार को ममता ने एक लड़की को जन्म दिया. बच्ची को सांस लेने में दिक्कत थी ऐसे में उसे बेहतर इलाज के लिए MCH के शिशु वार्ड में रखा गया था. इस बीच सोमवार की सुबह लगभग तीन बजे शिशु वार्ड में कार्यरत नर्स ने बच्ची के परिजनों को यह खबर दी कि बच्ची को पीलिया हो गया है. कॉल के बाद परिजन बच्ची का हाल जानने वार्ड में गए तो वहां पर कपड़े में लपेटकर बच्ची को सौंप दिया गया. परिजन बच्ची को लेकर धनबाद चले गए तो वहां पर डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को चूहा ने कुतर दिया है.देखें पूरी खबरझामुमो ने प्रबंधन पर उतारा गुस्साः


इस मामले की जानकारी परिजनों ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी गई. जिलाध्यक्ष पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सीधा सवाल उठा दिया. संजय सिंह ने सिविल सर्जन एसपी मिश्रा से बात की और दोषियों पर कार्रवाई को कहा. दूसरी तरफ कांगेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व सतीश केडिया भी पहुंचे और कार्रवाई की मांग रखी. कहा कि पूरे मामले से मंत्री को अवगत करवाया जाएगा.

Related posts

Leave a Comment