रांची में जमीन माफियाओं का तांडब

संवाददाता द्वारा
रांची. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है. दरअसल यहां जमीन मालिक को उसकी जमीन के बदले फ्लैट देने का वायदा किया गया था, लेकिन फ्लैट बनकर तैयार हो गए और उनकी बिक्री भी हो गई. फिर भी जमीन के मालिक को अभी तक फ्लैट नहीं मिला जिसे लेकर मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा अरगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बता दें, यह जमीन का खेल गंगोत्री देवी नाम की महिला के साथ हुआ है और महिला के द्वारा अरगोड़ा थाने में एक मामला दर्ज कराया गया. मामले में महिला द्वारा साफ तौर से आरोप लगाते हुए कहा गया है की उसकी जमीन कुछ जालसाजों के द्वारा फर्जी तरीके से हड़प ली गयी.

इस मामले में महिला गंगोत्री देवी ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा है कि उसकी पैतृक जमीन अरगोड़ा थाना क्षेत्र में 4 कट्ठा के करीब थी जिसके एवज में उसे 4 फ्लैट देने की बात कहकर वह जमीन हस्तांतरित करा ली गई थी. लेकिन समय बीतने के साथ ही उसे एक भी फ्लैट भी नहीं मिला.
महिला के अनुसार इस जमीन को लेकर पावर ऑफ अटॉर्नी 13 अप्रैल 2009 को कराई गई थी. फूल चंद साहू नामक व्यक्ति ने उसके पति से यह एग्रीमेंट किया था. लेकिन फ्लैट बनने के दौरान और पूरी प्रक्रिया के दौरान मात्र उसे और उसके परिवार को महज आश्वासन ही मिलता रहा कि उसे 4 फ्लैट दिया जाएगा. लेकिन, समय बीतने के साथ ही फ्लैट बनकर तैयार हो गए और सभी फ्लैट की बिक्री भी हो गई, लेकिन एक भी फ्लैट उन्हें नहीं मिला मामले को लेकर महिला के द्वारा फूलचंद साहू और उसके भाई अर्जुन साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

मामले में महिला के द्वारा पुलिस को बताया गया है कि इस दरम्यान जब वह फ्लैट और जमीन को लेकर आरोपियों पर दबाव बना रही थी तो उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी गई थी. इस मामले में कहा गया है कि इन लोगों के द्वारा कई लोगों के साथ फर्जीवाड़ा एवं करोड़ों की ठगी की गई है. महिला के अनुसार इन आरोपियों के द्वारा कई लोगों के साथ ठगी की गई है. सदर थाने में आरोपियों पर 5 केस दर्ज होने की भी जानकारी महिला के द्वारा पुलिस को दी गई है.

Related posts

Leave a Comment