रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध प्रतिबंध लॉटरी का खेल जोरों पर फर्जी एटीएम लॉटरी बेचकर लॉटरी माफिया बीरबल हो रहे मालामाल कार्रवाई से कोसों दूर रहते हैं ऊपर से नीचे तक सभी को करके रखते हैं मैनेज कई बार इन पर पुलिसिया कार्रवाई भी की गई लेकिन छुप छुपा कर अपने धंधे को खुले आप महेशपुर थाना क्षेत्र में धडतले से चलते आ रहे हैं गरीबों की तिजोरी को दिहारी में काम करने वाले मजदूरों को अपनी जाल में फंसा कर गरीबों की तिजोरी खाली कर अपनी तिजोरी भरने के चक्कर में लगे हैं
लॉटरी माफिया,पहले लॉटरी टिकट नागालैंड सिक्किम आदि जगहों से लाकर इसी इलाके में बेचे जाते थे मगर आप लॉटरी टिकट की छपाई भी माफिया स्वयं स्थानीय स्तर पर खुद की मशीन से करवाते हैं जो पूरी तरह से नकली है इस कारोबार में उन्हें पहले की तुलना में लाखों रुपए का सीधी बचत हो जाती है वह लोग रिजल्ट का मिलान इस ऑनलाइन नागालैंड वाले टिकट से ही करते हैं इसके अलावे अब चॉइस नंबर का भी फोन के जरिए खूब खेला जा रहा है, पुलिस के हाथे चढ़े बिना अपने काम को वह बेखुदी अंजाम दे रहे हैं धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने मे पुलिस इसीलिए य विफल साबित हो इसके जो सरगना है वह हाथ नहीं आ पा रहा है
यहां रोजाना लाखों रुपए की लॉटरी टिकट बेची जाती है अधिकांश गरीब लोग भी आसानी से धंधे बाजू के जाल में फंस जाते हैं और अमीर बनने की फिराक में लोग अपनी मेहनत की मेहनत की गाड़ी और कमाई को गवा देते हैं