हम वह सौभगयशली पीढ़ी है जो राम मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे है :- सम्पा साहा

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड/शनिवार अक्षत वितरण अभियान की शुरुआत रेलवे कॉलोनी बस्ती में की गई।रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति एवं सम्पा साहा के नेतृत्व में मोहल्ले के मातृशक्तियों ने नगर कीर्तन के साथ घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की गई।


निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा ने बताया कि हमलोग बस्ती में घर घर जाकर 15 जनवरी तक सभी को अक्षत व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील करेंगे। हम वह सौभाग्यशाली पीढ़ी है जो रामलाल के इस भव्य मंदिर निर्माण के साक्षी बन रहे हैं साथ ही हम सभी का यह परम सौभाग्य की हम सभी प्रत्येक घर-घर जाकर इस भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दे रहे हैं।

साथ ही रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर में 22 जनवरी के दिन भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी है जिसमें लगभग 5001 दिये जलाए जायेंगे साथ ही मंदिर में पूजा पाठ ,आरती एवं प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
सोहन मंडल ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 500 वर्षो से अधिक समय से देशवासी राम मंदिर के लिए संघर्ष करते आ रहे है आज मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण राम जन्मभूमि में रामलला का भव्य मंदिर का निर्माण सफलतापूर्वक हुआ है।


मौके पर अमित साहा,मुरारी मंडल,सुशील साहा,राजू सिंह,हिसाही राय,निवेदिता,पिंकी,शुभम, सानू ,राजेश समेत दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment