लालमणि वृद्धा आश्रम में धनबाद के कई परिवारों ने वृद्धों के साथ मनाया नववर्ष ।

गोमो। टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा आश्रम में धनबाद के कई परिवारों ने वृद्धों के साथ नववर्ष मनाया। इस दौरान उन्हें भोजन इत्यादि कराया गया। वही आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहां की झारखंड के इस पहले वृद्धा आश्रम के सहयोग के लिए समाज के संपन्न लोग आगे आएं ताकि यहां रहने वाले वृद्धों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके।रविवार को धनबाद से आईं रीता सिंह, सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी, आयुष, पूजा, अंजली, रिंकू सिंह, मीनाक्षी, शोभा देवी, कुमार मधुरेंद्र सिंह, सुबल सिंह, शांति, सहित अन्य ने यहां रहने वालों वृद्धों को नववर्ष की बधाई दी। इसके बाद दोपहर में उन्हें भोजन कराया गया। साथ ही उन्हें मकर संक्रांति का उपहार भी दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा की आज के समय में वृद्धों के लिए सबसे बड़ी समस्या है की बच्चे अपने अभिभावकों का त्याग कर रहे है। ऐसे में यह संस्था एक उम्मीद की किरण है। लेकिन इसे भी सुचारू ढंग से संचालन करने के लिए सहयोग की जरूरत है। धनबाद सहित पूरे झारखंड के लोगों से मेरी अपील है की इस संस्था को अपना सहयोग प्रदान करें ताकि यहां हर सुविधाएं दी जा सके।

Related posts

Leave a Comment