*तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से टेंपो सवार बारह वर्षीय बालक एवं एक महिला की मौके पर ही मौत,एक महिला गंभीर रूप से घायल*

शिकारीपाड़ा/दुमका/

दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर बरमसिया गांव के निकट एक तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आने से एक नाबालिग बालक एवं एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज मोहल पहाड़ी मसीही अस्पताल में चल रहा है|घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उच्च पथ को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रखा|

ग्रामीणों की मांग पर अंचल अधिकारी राजू कमल द्वारा दस हजार रुपैया सहयोग राशि के रूप में दिया गया है| श्री कमल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी नियमानुसार मुआवजे की राशि मृतकों के परिजनों के खाते में भेजी जाएगी उसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क में आवागमन बहाल हुआ|

मोहलपहाड़ी मसीही अस्पताल पहुंचकर राजू कमल ने घायल महिला सावित्री टुडू के पति मिस्त्री मुर्मू को आश्वासन दिया कि इलाज के लिए प्रशासन हर संभव मदद करेगा घबराने की बात नहीं है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक हाईवा दुमका की ओर से काफी तेज गति से आ रही थी।शिकारीपाड़ा से बरमसिया की ओर आ रहे टेंपो में टक्कर मार दिया,जिसमें शहर जोड़ी गांव निवासी 12 वर्षीय विमल मुर्मू जो अपनी मां सावित्री टुडू के साथ शिकारीपाड़ा से छात्रवृत्ति का पैसा निकाल कर घर वापस लौट रहा था उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई तथा विमल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया|

उसके साथ एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया है|महिला की पहचान मात्र इतनी हुई है कि वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भिलाई पानी गांव की रहने वाली है कोई नाम नहीं बता पाया। टैंपू में टक्कर मारने के बाद हाईवा ने एक कार में टक्कर मार दी, लेकिन कार चालक की मुस्तैदी के कारण कार तो क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन उसमें सवार बच्चे सहित छह लोग बाल-बाल बच गए |

यह लोग पालोजोरी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं और तारापीठ से पूजा कर वापस लौट रहे थे|कार सवार आशुतोष कुमार ने बताया कि हम लोग पूजा कर लौट रहे थे| मेरे साथ अमित कुमार,अमित कुमार की पत्नी एवं मेरी पत्नी मृणाल भारती के साथ दोनों के एक-एक बच्चे इस गाड़ी में सवार थे|ईश्वर ने हम लोगों को बचा लिया|

गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हल्की चोट आई है। हमलोग मूल रूप से गोड्डा के रहने वाले हैं। हाईवा टक्कर मारने के बाद स्वयं बिजली के पोल से टकराता हुआ सड़क से नीचे चला गया चालक भागने में सफल रहा।

Related posts

Leave a Comment