पाकुड़ पॉलिटेक्निक, पाकुड़ के प्रांगण में देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर उन्हे याद किया गया ।

गणेश झा

पाकुड़:गुरूवार को स्थानीय पाकुड़ पॉलिटेक्निक, पाकुड़ के प्रांगण में देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस पर उन्हे याद किया गया । संस्थान के प्राचार्य डॉ० सरोज कुमार पाढ़ी, उप-प्राचार्य डॉ. ऋषिकेश गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री निखिल चंद्रा एवं परीक्षा नियंत्रक श्री अमित रंजन ने अन्य शिक्षकों, संस्थान के छात्रों एवं आस-पास के स्कूलों से आये हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया | इस अवसर पर संस्थान के गणित विभाग द्वारा एकदिवसीय विविध मनोरंजन कार्यक्रम में गणित पर आधारित गणित क्विज, सेमीनार, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया गया | इन प्रतियोगिताओं में पाकुड़ जिला के विभिन्न स्कूलों से आये हुए सौ से ज्यादा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया | प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार, पदक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया |इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री डॉ० सरोज कुमार पाढ़ी जी ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस का महत्व हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिवस को मनाने के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों में मानवता के विकास एवं व्यावहारिक ज्ञान के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता लाना है। गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन ने अपने लगन एवं प्रतिभा से गणित के क्षेत्र में अद्भुत खोज किए हैं। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे बताया की उनके जन्मदिन को विशेष बनाने का मुख्य उद्देश्य गणित के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हर जरूरी कोशिश करना और रामानुजन जैसे गणितीय प्रतिभाओं को पल्लवित पुष्पित होने का अवसर देना है। उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग (झारखण्ड सरकार), झारखण्ड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (राँची) तथा पाकुड़ पॉलिटेक्निक के पहल पर संस्थान परिसर में अत्यंत ही ज्ञानवर्धक तथा आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला, गणित क्विज, वैदिक गणित, गणितीय मॉडल, सेमिनार एवं प्रेजेंटेशन इत्यादि प्रमुख रहे | संस्थान के निदेशक श्री अभिजित कुमार ने कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर युवा पीढ़ी को गणित सीखने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने एवं समाज के शिक्षकों को उन्हें प्रेरित तथा जागरुक करने पर जोर दिया | शासी निकाय की सदस्या श्रीमती रेणुका यशस्वी ने बताया कि गणितीय मॉडल एवं कंप्यूटर साक्षरता के माध्यम से गणित विषय को रुचिकर बनाया जा सकता है | प्रतियोगिता के उपरांत संस्थान एवं अन्य विद्यालयों से आये प्रतियोगि छात्रों के बिच पुरस्कार एवं प्रसस्ति पत्र वितरित किया गया | प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जितने वाले विद्यार्थियों को 1200/-, 800/- एवं 500/- रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया तथा सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया | इस कार्यक्रम में पाकुड़ के कुल 8 विद्यालयों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया|

Related posts

Leave a Comment